Natasha Hardik Divorce गई नताशा तो आई एक और ब्यूटी क्वीन

Natasha Hardik Divorce जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं दुनिया भर में हार्दिक पांड्या एक बहुत ही जाने माने प्रचलित सेलिब्रिटी है। हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टोनकोवीक काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। थोड़े समय पहले ही हार्दिक और नताशा ने अपने डायवोर्स केस का खुलासा किया।
जी हां अब हार्दिक को पूर्ण रूप से डिवोर्स मिल चुका है वह और नताशा अलग हो चुके हैं। फिर भी हालांकि सोशल मीडिया पर इन्होंने बयान दिया कि एक अच्छे दोस्त बनकर हमेशा ही अपने बच्चों को सही परवरिश देंगे। वही डायवोर्स केस के बाद हार्दिक ने एक बॉलीवुड अभिनेत्री को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है जिसे लेकर दोनों फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं।
Insta पर शुरू हो रही नई कहानी Natasha Hardik Divorce
सोशल मीडिया पर लगातार मिर्च मसाला डालकर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडे की खबर सामने आ रही है। कई लोगों का कहना है की हार्दिक के मन में यह बात पहले से थी कि आपने डायवोर्स केस के खत्म होते ही वे इस बारे में खुलासा कर सके। डाइवोर्स के थोड़ी ही दिनों बाद हार्दिक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनन्य पांडे को फॉलो करना शुरू किया। ठीक उसी थोड़े समय बाद उन्होंने हार्दिक को फॉलो बैक किया और अब उन दोनों में काफी बातें बढ़ रही है।
हाल ही में हुआ है Ananya Pandey का ब्रेकअप
केवल इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दे हाल ही में अनन्य पांडे का ब्रेकअप आदित्य रॉय कपूर से हुआ है। हालांकि यह लोग लंबे समय से रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर भी किसी पर्सनल रीजन की वजह से आप दोनों अलग हो चुके हैं। ना अभी और ना ही पहले कभी अनन्या ने अपने पर्सनल रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा बात खुलकर की। इसीलिए सभी को लग रहा है की अनन्य पांडे थी अपनी ब्रेकअप से खुश है और हार्दिक के प्रति एक सॉफ्ट कॉर्नर रखती है।