Fashion

Muskan Baby Dance: जब इस डांसर ने स्टेज पर झुककर दिखाया अपने हुस्न का जलवा, छूट गए बूढ़ों के पसीने

नई दिल्ली। Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी के डांस के जलवे देश में ही नही विदेशों में भी देखने को मिलेगें। आज के समय के वो एक बड़ी स्टार्स बन चुकी है। अब उनके बीच ऐसी कई और एक्ट्रेस है जो उनके कदमों में चलकर अपना नाम रोशन कर रही है। इन्हीं डांसर्स की लिस्ट में मुस्कान बेबी का नाम भी आता है जो अपने अदाओं से लोगों को को दिवाना बना जाती है। उनके डांस देखने को लोग दूर दूर से आते है। जिसको लेकर वो हमेशा चर्चा में बनी रहती है।

मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का ऐसा ही एक डांस वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। जिसमें उनकी बोल्ड अदा उस गाने में देखने को मिल रही है। मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर डांस करने आती हैं। लोगं की भीड़ उनकी इअदा को देखने के लिए उमड़ पड़ती है। फिर बाज जवान लोगों की हो या फिर बूढ़े भी उनके दिवाने हैं।

मुस्कान बेबी के जबरदस्त डांस मूव्स स्टेज पर आग लगा देते है। जिस वजह से इनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Haryanvi Dancers Viral Video) हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी अपने होश खो बैठेंगे।

मुस्कान बेबी के बोल्ड मूव्स

वायरल हो रहे वीडियो में, मुस्कान की लचकती कमर के साथ जोश भरा डांस दर्शकों को अपना दीवाना बना देता है। वहीं एक बार फिर मुस्कान बेबी ‘धराते बलम ने काट दिए’ (Dharate balam ne kaat diye) गाने पर जमकर स्टेज पर जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही है। जिस वजह से इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है।

सूट में फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मुस्कान

यह भी पढ़ें-

स्टेज पर भीगे बदन से आग लगाते नजर आई डांसर, बोल्ड अदाओं को देख घायल हुए दर्शक

सपना चौधरी के बाद डांसर राखी उड़ा रही लोगों की नींद, कातिलाना अंदाओं से कर रही घायल

वायरल हो रहे वीडियो में मुस्कान बेबी टाइट सूट पहन तहलका मचाते नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी अपने कातिल ईशारे से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिख रही है। उनकी कातिल अदा को देख वहां मौजूद दर्शक पैसों की बरसात करते नजर आ रहे है, इतना ही नहीं मुस्कान बेबी भी स्टेज पर लेट लेटकर अपने फैंस के दिलों को मदहोश कर रही है।

[ad_2]

newspaperportal

An newspaperportal website is a platform dedicated to sharing information, insights, resources, and discussions related to various aspects of education. These websites serve as valuable resources for students, teachers, parents, educators, and anyone interested in learning about different newspaperportal topics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button