Muskan Baby ने भीड़ में दिखाया हुस्न का जलवा, कुंवारों की डिमांड पर खोल दिए… 1
हरियाणा डांस इंडस्ट्री में मुस्कान बेबी का नाम दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब लगता है की इनकी गाडी निकल पड़ी है अब मुस्कान बेबी को कोई नही रोक सकता है। आज के समय में मुस्कान बेबी के चाहने वाले लाखो में है। पहले मुस्कान बेबी के चाहने वाले सिर्फ हरियाणा में थे। लेकिन अब देश के कोने कोने से इनके चाहने वाले निकलकर बाहर आ रहे है। मुस्कान बेबी स्टेज पर जब अपने दमदार ठुमके लगाती है तब अच्छे अच्छो के पसीने छुट जाते है। युवा से लेकर बूढ़े मुस्कान बेबी के फैन बन चुके है।
सोशल मिडिया पर है फेमस
दरअसल मुस्कान बेबी सोशल मिडिया पर काफी प्रचलित हो चुकी है। मुस्कान बेबी के हरियाणा में आये दिन कही ना कही स्टेज शो होते रहते है। लेकिन ऐसा माना जाता है की मुस्कान बेबी के शो में भारी मात्रा में भीड़ जमा होती है। मुस्कान बेबी के शो में आने के घंटो पहले लोग जमा हो जाते है और आगे वाली लाइन में बैठने के लिए जपाजपी होती है। लोग मुस्कान बेबी को नजदीक से देखना चाहते है क्योंकि यह काफी खुबसुरत भी है। वैसे तो मुस्कान बेबी के हर एक वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट होते है। लेकिन इन दिनों मुस्कान बेबी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुस्कान बेबी वीडियो हुआ वायरल
मुस्कान बेबी के वायरल वीडियो में वह स्टेज पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है। ‘सारे लडको की शादी कर लो’ टाइटल गाने पर मुस्कान बेबी अपना जलवा बिखरते हुई नजर आ रही है। इनके डांस को देखते हुए भीड़ में मौजूद युवा ही नही बूढ़े भी जोश में नजर आ रहे है। बूढ़े भी मुस्कान बेबी के साथ जोश भरा डांस कर रहे है। यूट्यूब पर ASR Music Company नाम की चेनल पर यह वीडियो पोस्ट हुआ है। जिसे लाखो की संख्या में व्यू मिल रहे है। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नही देखा है तो बताई गई यूट्यूब चेनल पर जाकर इस दमदार जोश भरे मुस्कान बेबी के वीडियो को देख सकते है।