Maruti Wagon R में जुडी AI तकनीक, अब ताली बजाते ही काम करेंगे ये फीचर्स

इन दिनों मार्केट में AI की बोलबाला है। आपने अभी तक AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन देख लिए होगे। लेकिन अब AI फीचर्स वाली कार भी आने लगी है। जी हां, सालो से भारतीय सडको पर राज कर रही Maruti WagonR अब आपको AI फीचर्स के साथ मिल सकती है। यह काफी इंटेलिजेंट कार होने वाली है जिसके बारे में आज दिन तक आपने कभी सोचा भी नही होगा। मारुती की Maruti WagonR कार पहले से ही काफी प्रचलित कार है। ऐसे में अब न्यू एडिशन के साथ Maruti WagonR को लॉन्च किया जा रहा है तो यह मार्केट में सो प्रतिशत बवाल मचाने वाली है। आइये न्यू एडिशन Maruti WagonR में मिलने वाली कुछ फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में जान लेते है।

Maruti WagonR के फीचर्स

न्यू Maruti WagonR में मिलने वाले फीचर्स तो कडक होने वाले है साथ साथ इसका लुक भी काफी शानदार होने वाला है। इस बार कंपनी ने Maruti WagonR के लुक पर ज्यादा फोकस किया है। यह एक मिनी SUV जैसी कार होने वाली है। इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो AI फीचर्स के साथ शानदार और भी फीचर्स मिलने वाले है। इसमें आपको आरामदायक और एडजेस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक एसी, पॉवर विंडो, अलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, इन्फोंटमेंट सिस्टम, बड़ा केबिन, USB चार्जिग पोर्ट आदि जैसे फीचर्स मिलने वाले है। इसके अलावा भी काफी सारे फीचर्स इसमें आपको देखने को मिल जाएगे।

Maruti WagonR दमदार इंजन और माइलेज

Maruti WagonR में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको दमदार पावरफुल इंजन मिलने वाले है। इस कार में कंपनी ने 1.0 लिटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जो काफी तेज तर्रार्ट होने वाला है। अगर बात करे माइलेज की न्यू Maruti WagonR ग्राहकों को 22 kmpl से अधिक माइलेज ऑन हाइवे दे सकती है।

Maruti WagonR Price

Maruti WagonR अब आपको AI फीचर्स के साथ देखने को मिलने वाली है। इस कार की अनुमानित कीमत आपको खुश करे देगी। इसकी शुरुआती एक्स शो-रूम प्राइस 8 लाख रूपये के करीब बताई जा रही है।

[ad_2]
Exit mobile version