Manu Bhaker Video: “तेनु काला चश्मा गाने पर मनु भाकर ने किया शानदार डांस, अदाएं देख लोगों के उड़े होश 1
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल,और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस ओलपिंक में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब मनु एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बनी हैं।
ओलंपिक के खेल में चर्चा का विषय बनी मनु भाकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मुकिसी खेल से नही बल्कि डांस को लेकर चार्चा का विषय बनी हुई है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मनु भाकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
Manu Bhakar dancing in an event with young students on Kala Chashma song. ⭐
– Video of the Day. ❤️pic.twitter.com/Ye9gOc76rN
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 20, 2024
हाल ही में मनु भाकर स्कूल के एक प्रोग्राम में आई, जहां उन्होने बच्चों के साथ काला चश्मा गाने पर जमकर डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में मनु ने बेहद खूबसूरत अंदाज के साथ डांस करके फैन्स का दिल जीत लिया है। ‘काला चश्मा’ गाने पर मनु का डांस खूब पसंद किया जा रहा है।
भारतीय शूटर मनु भाकर ने ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो व्यक्तिगत मेडल जीतकर एक अलग इतिहास रच दिया है। भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और सरबजोत सिंह के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में शानदार सफलता प्राप्त की। 25 मीटर महिला पिस्टल में मनु मेडल तक पहुंचने में चूक गईं थी और चौथे स्थान पर रहीं। ओलंपिक से वापस आने के बाद से ही मनु इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
[ad_2]