नई दिल्ली। टू व्हीलर सेक्टर में जब भी आप बाइक खऱीदने के लिए जाते है तो वहां sports bike की डिमांड काफी देखने को मिलती है। जिसमें bajaj, hero, honda के साथ KTM का दबदबा अलग देखने को मिलता है। अब इनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए TVS कपनी ने अपनी दमदार बाइक TVS Apache RTR 310 Bike को 60km माइलेज के साथ मार्केट में उतार दिया है। इसके साथ ही बाइक में आपको टनाटन फीचर्स भी देखने को मिलेगें। आइए जानते है इसकी खासियत के बारे में..
TVS Apache RTR 310 Bike Features
TVS Apache RTR 310 Bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, LED headlights और टेट लाइट के साथ बाइक में आपको रियर प्रीलोड एडजस्टबिलिटी की सुविधा भी देखने को मिलेगी। इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो आज के समय की मौजदा बाइक में मही मिलेगा।
यह भी पढ़ें New Bajaj Platina Bike पावरफुल इंजन के साथ हुई पेश, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें बिना ड्राइवर के फर्राटे से दौड़ने वाली दुनिया की इकलौती ट्रेन, नही पड़ती पटरियों की जरूरत
TVS Apache RTR 310 Bike Engine
TVS Apache RTR 310 Bike के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 312cc का single cylinder दिया गया। दमदार इंजन के चलते बाइक 60km प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। बाइक के अंदर 6 speed manual gearbox दिया गया है।
TVS Apache RTR 310 Bike Price
TVS Apache RTR 310 Bike की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2.4 लाख बताई जा रही है।