नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लोग चर्चित होने के लिए किसी भी तरह के खतरे पर खेलने को तैयार हो जा रहे है। कभी नदियों में नहीने के दौरान उनके लिए रील्स बनाना महंगी हो जाता है तो कबी पड़ाहियों पर चढ़कर वीडियो बनाने के दौरान मौत का शिकार होते देखे गए है। लेकिन इसके बाद भी लोग खतरे मोल लेना नही छोड़ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बीच सड़क स्टंट करता दिखा ई दे रहा है।
अक्सर ट्रैफिक पुलिस लोगों की सेफ्टी के लिए भारत में कई बार अभियान चलाती है। जो उन्हें कभी अवेयर करने के साथ सबक सिखाने के लिए होते है। ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर उन्हे कभी उदाहरण देकर समझाती है तो कभी डंडे मारकर सबक सिखाती है। लेकिन इसके बाद भी इंसान अपनी हरकतों से बाज नही आते हैं। और ऐसा करना उनकी बेवकूफी होती है।जो उनकी
अब ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए कौशांबी पुलिस एक्टिव हो गई है। अब कौशांबी पुलिस सोशल मीडिया के जरिये ऐसे लोगों को पकड़कर ऑनलाइन चालान काट रही है।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में कौशाम्बी पुलिस द्वारा मोटर साइकिल पर स्टंट करने वाले युवक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटर साइकिल का MV Act की विभिन्न धाराओं में 35,00/- रूपये का चालान किया गया ।#Follow_Traffic_Rule#Wear_Helmet#UPPolice#kaushambipolice pic.twitter.com/zbZcTZYThy
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) August 8, 2024
स्टंट दिखाना पड़ा महंगा
कौशांबी में भी ऐसा ही एक युवक को चलती बाइक पर स्टंट दिखाना महंगा पड़ गया। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक बाइक को तेज रफ़्तार से चलाते नजर आ रहे है और उसके पीछे बैठा शख्स बाइक के ऊपर ही खड़े होकर स्टंट करना शुरू कर देता है युवक को लगा कि वो ट्रैफिक पुलिस की नजर से बचा हुआ है. लेकिन उससे जैसे ही इस वीडियो वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया पुलिस की नजरों में आ गया है। और पुलिस ने शख्स को धरदबोच कर चालान काट लिया।
भरना पड़ा इतने का जुर्माना
यवक के इस स्टंट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने पैंतीस सौ का चालान काटा है। यह वीडियो को संदीपन घाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। नंबर की जांच करने के बाद पुलिस ने पवन कुमार के नाम से रजिस्टर बाइक का चालान काटा है कौशांबी पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी।
[ad_2]