Rajasthan: आसमान से गिरी ऐसी चीज, गिरते ही जमीन पर हो गया गहरा गड्ढा, मच गई उथल पुथल

नई दिल्ली। आसमान से किसीभीचीजों केगिरने के खबरेआए दिन सोसल मीडिया पर देखने व सुनने को मिलती है। इसी तरह से एक बार फिर से राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज इलाके में बुधवार (21 अगस्त) को आसमान से कोई संदिग्ध चीज गिरी। उसके गिरने के बाद जमीन पर गहरा गड्ढा हो गया। इस नजारे को देख उस आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही वहां का निरक्षण करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। और उस जगह की तस्वीरें ली गईं। पुलिस व एजेंसियां अब इसकी जांच पड़ताल कर ही रही थी ,तब तक इस बात की खबर इंडियन एयर फोर्स (IAF) अधिकारियों को लगी, तो उन्होनें चौंकाने वाला खुलासा किया।
लड़ाकू विमान से गिरा था संदिग्ध वस्तु
संदिग्ध वस्तु को लेकर IAF ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसका बात का खुलासा करतेहुए लिखा है कि,” तकनीकी खराबी के कारण आज पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू विमान का एक एयर स्टोर अनजाने में रिलीज हो गया। जो सीधे जमान में जा गिरा। हालाकि इसके गिरने से किसी तरह की जान-माल का मामला सामने नही आया है।”
ग्रामीणों की आशंका सही साबित हुई
बता देकि तेज धमाके के साथ गिरी यह संदिग्ध वस्तु जैसलमेर के रामदेवरा के पास राठौडा से करीब दो किमी दूर पूर्व दिशा में हुई है। इसके गिरने से जमीन में तेज धमाका तो हुआ ही था साथ ही में पूरी क्षेत्र धुएं के गुबार से भर गया था जिसके देखकर लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। इसकेबाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पर रामदेवरा पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया- यह संदिग्ध वस्तु आसमान में गुजर रहे एक हवाई जहाज से गिरी। जिससे तेज धमाके के साथ जमीन में गहरा गड्ढा हो गया।