Jodhpur Highlights जोधपुर में लिए गए कुरीतियों पर कड़े फैसले

Jodhpur Highlights जोधपुर में लिया गया एक बड़ा फैसला। अब सभी कुरीतियों पर समाज सुधारकों की रहेगी नजर। जोधपुर से सामने आ रहे हैं अपडेट के मुताबिक संतों के सानिध्य में लिए गए सामूहिक फसलों की अवहेलना करने पर अब लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा। आपको बता दे गुर्जर समाज में वर्षों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों को त्यागने और समाज में सुधार लाने को लेकर कठोर निर्णय लिया गया है।

सभी कुरीतियों को त्यागने एवं समाज सुधार को लेकर जोधपुर ग्रामीण जिले के करीब 27 गांव के गुर्जर समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर बैठक की। अंत में इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब समझ कि इन सभी कुरीतियों को रोका जाएगा। 

समाज सुधार को लेकर जोधपुर में हुई बड़ी बैठक 

समाज सुधार को लेकर जोधपुर में बड़ी बैठक हुई है जिसमें गुर्जर समाज के मौजूद लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संदिग्ध नियम बनाए हैं। सबसे पहले तो आपको बता दे भोपालगढ़ के गांव भोलाराम नगर स्थित सद्गुरु भोलाराम जी महाराज की निकली देवी प्रकट धाम में महंत अमृत दास साहब के सानिध्य में समाज सुधारकों ने अपनी बैठक पुरी की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि गुर्जर समाज में वर्षों से पालन किया जा रहे सभी समाज की कुरीतियों को रोकने के लिए कदम उठाया जाएगा।  

कुरीतियों का किया जायेगा त्याग

जोधपुर से सामने आ रही खबर के मुताबिक रजलानी सरपंच पारस गुर्जर द्वारा लिए गए निर्णय के तहत अब गुर्जर समाज में होने वाले औसर मौसर व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध लगाया जाएगा। यहां तक की किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम में इनका प्रयोग किया मनोहर नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति इसका पालन करते हैं तो उन्हें इसके लिए सरपंच को दंड चुकाना होगा एवं उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। 

लिए गए ये अहम फैसले Jodhpur Highlights

गुर्जर समाज के बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब से किसी भी ससुराल पक्ष में किसी के निधन होने पर एक दिन की बैठक बंद यानी कि एक बार की प्रथा को रोका जा रहा है साथ ही साथ किसी का निधन होने पर मिठाई नहीं बनाई जाएगी। किसी भी सामाजिक कार्यक्रम यथाशधि धार्मिक यात्रा आदि में डीजे और डांस लोर पूर्णतया बंद होगा। 

बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार मृत्यु पर मिलने में कपड़ों का लेनदेन भी बंद किया जा रहा है साथ ही साथ शादी में केवल तीन आइटम ही लगाए जाएंगे। ऐसी के साथ गंगा प्रसाद में कंवारी पहरावणी एवं बेटी के आने जाने से पहले पहरावणी लाना और ले जाना बंद किया जा रहा। अगर कोई व्यक्ति इस तरह के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। 


मैं अभिषेक सिंह बीते 3 सालों से विभिन्न न्यूज़ प्लेटफार्म पर काम कर चुका हूँ। कंटेंट…
More by Abhishek Singh

[ad_2]
Exit mobile version