JIO कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान को किया रिलांच, ये मिलेंगी सुविधाएं 1

भारत के जाने-माने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दे रहे हैं। दरअसल पहले उनकी टेलीकॉम RELIANCE JIO कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत को बीते 3 जुलाई को बढ़ा दिया था।
बता दें कि कंपनी ने अपने टैरिफ को 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक महंगा कर दिया था, जिससे यूजर्स काफी परेशान थे। इन बढ़ी हुई कीमत के बाद अब कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान को दोबारा लॉन्च किया है।
कंपनी के अनुसार, यूजर्स के फीडबैक के बाद ही इस प्लान को रिलॉन्च किया गया है, और यह प्लान 349 रुपये का एक प्रीपेड प्लान है। इस प्लान को कंपनी ने हीरो 5G नाम दिया है और इसकी वैलिडिटी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि पहले ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जिसको अब बढ़ाकर 30 दिनों का कर दिया गया है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी दिए जाएंगे।
मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा
इस प्लान में आप यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी जाएगी। यदि आप 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप अनलिमिटेड 5G डाटा यूज कर सकते हैं। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा दिया जाएगा, तो वहीं पहले इस प्लान में कुल 56GB डेटा दिया जाता था, जो कि अब 60GB हो गया है। इस प्लान में सुविधाओं के साथ इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है पहले इसकी कीमत 299 रुपये थी और अब इसकी कीमत 349 रुपये कर दी गई है।
इस प्लान को किया गया सस्ता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला जियो प्लान नहीं है, जिसको रिलॉन्च किया गया है या जिसमें बदलाव किया गया है। इससे पहले कंपनी ने 1,199 रुपये के प्लान में 200 रुपये कम किए थे और इसकी कीमत 999 रुपये कर दी गई थी। इस प्लान की वैलिडिटी को भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है और इसके साथ ही रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दी जाएगी।