JCB और ट्रेक्टर साथ में दौड़ रहे पटरी पर, रेलवे के अजीबोगरिब कारनामें
JCB Video: दुनिया भर में जेसीबी मशीन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। 100 लोगों का काम एक साथ करने वाली जेसीबी को सभी लोग पसंद करते हैं। इंडिया में जेसीबी को किसी भी जुगाड़ में फिट कर दिया जाता है। इंडिया में परिवार किसी को फिक्स काम नहीं देते। यहां दूध लाने वाला घर का सदस्य अन्य काम भी करता है। वैसे ही जेसीबी को खुदाई और लोडिंग के अतिरिक्त कई काम में लिया जाता है। जेसीबी हाथी की सूंड की तरह काम करती है। एक खेल की तरह ही उसका काम होता है जब जेसीबी चलती है तो लोग इसे देखने जरूर आते हैं। जेसीबी ड्राइवर की तनख्वाह भी 30 हजार रूपए से ऊपर होती है।
जेसीबी के करतब
पानी में चलने वाली जेसीबी आपने नहीं देखी होगी। जब कोई खुदाई या नाले डालने का कार्य होता है तो जेसीबी को पानी में भी उतार दिया जाता है। थोड़ी सी लापरवाही के चलते जेसीबी उलटी हो जाती है। JCB के आगे वाले बोकेट में बैठकर नाचने वाले भी कई मिल जाएंगे। दारु के नशे में लोग जेसीबी पर चढ़ जाते हैं। जेसीबी को अब ज्यादातर फूल बरसाते देखा जाता है। नेताओं की रैली में जेसीबी फूल बरसाने के काम आने लगी है। एक ही लाइन में 20-20 जेसीबी में फूल लेकर लड़के खड़े हो जाते हैं और नेताओं पर पुष्प वर्षा होती है।
रेलवे ट्रैक पर सरपट दौड़ी जेसीबी
देश और दुनिया की तकनीक इंडिया में आकर फ़ैल हो जाती है। हिंदुस्तान में जो काम तकनीक से करने का होता है, वह जुगाड़ से कर लिया जाता है। देशी इंजिनियर जहाँ कहीं भी लग जाते हैं, वहीं सब शुरू हो जाते हैं। ट्रेक्टर ट्राली और ट्रकों की पहिये भी उतार दिए जाते हैं। इन सभी को ट्रैन के पहिये लगाकर दौड़ाया जाता है। जो काम 10 दिन में किया जा सकता है, वही काम 1 दिन में कर लिया जाता है। जेसीबी को बिना पहिये ही पटरी पर दौड़ा दिया जाता है। ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली और जेसीबी को पटरियों पर दौड़ने का नजारा बेहद विहंगम होता है।