आज हम नोकिया के एक ऐसे 5G फोन के बारे में बात करने वाले है। जो आईफोन जैसी पॉपुलर कंपनी को टक्कर देने वाला होगा। नोकिया ने अपने इस फोन को काफी कम प्राइस के साथ लोगो के बीच पेश किया है। लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स आईफोन से कम नही होने वाले है। आईफोन के पीछे इतना ज्यादा खर्चा करने से बेहतर है की आप नोकिया के इस ब्रांड न्यू फोन को ले लीजिए। आज हम नोकिया के Nokia Magic Max फोन के बारे में बात करने वाले है। जो iphone की हवा टाइट करके छोड़ेगा। तो आइये Nokia Magic Max फोन में मिलने वाले कुछ टॉप लेवल के फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Nokia Magic Max के फीचर्स
Nokia Magic Max फोन नोकिया का अब तक का सबसे वेस्ट स्मार्टफोन माना जा सकता है। कंपनी ने इसमें टॉप लेवल के एडवांस फीचर्स प्रदान किये है। अगर बात की जाए इस फोन में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.9 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है। जो 144 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। Nokia Magic Max फोन में आपको स्नैपड्रेगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर मिल जाता है। इस फोन में मिलने वाला प्रोसेसर काफी दमदार होने वाला है। यह फोन एक गेमिंग फोन भी होने वाला है।
Nokia Magic Max कैमरा और बैटरी
Nokia Magic Max फोन में ग्राहकों को 144 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिल जाता है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। Nokia Magic Max फोन में कंपनी ने 6900 mAh की पावरफुल बैटरी प्रदान की है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद दो दिन तक चलने की तगड़ी ताकत रखती है।
Nokia Magic Max कीमत और स्टोरेज
Nokia Magic Max फोन की कीमत लगभग 30,000 रूपये के करीब होने वाली है। इसमें आपको 12 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है।