IOCL Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर, इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन 1
नई दिल्ली: IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में जॉप पाने की सोच रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का खास अवसर सामने आया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर, इंजीनियरिंग असिस्टेंट सहित टेक्निकल अटेंडेंट के 467 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 21 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
IOCL Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
IOCL के पदों पर आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकते है जिनकी शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग/पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/केमिकल टेक्नोलॉजी/रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या 3 साल का बीएससी डिग्री होनी चाहिए।
IOCL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
IOCL के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार से आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के आवेदकों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
IOCL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
IOCL के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट (SPPT) पर आधारित होगा।।