Infinix Note 40X हुआ भारत में लॉन्च, iPhone 15 Pro का सगा भाई 1

आईफोन 15 प्रो जैसा ही दिखने वाला फोन अब आने वाले दिनों में भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की डिजाइन और कैमरा आदि सभी आईफोन 15 प्रो जैसे होने वाले है। आज हम बात करने जा रहे है इन्फिनिक्स के Infinix Note 40X फोन के बारे में जो कंपनी ने आईफोन जैसे लुक वाला बनाया है। अगले महीने ही भारत के टेक बाजार में यह फोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन को देखके कोई भी नही पहचान पायेगा की यह आईफोन है या इन्फिनिक्स का Infinix Note 40X फोन। लॉन्च होने के पहले इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स सामने आये है जिसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने वाले है।
Infinix Note 40X कब होगा लॉन्च
अगर बात की जाए लॉन्च डेट के बारे में तो कंपनी ने लॉन्च की कंफर्म डेट बता दी है। कंपनी अगले महीने 5 अगस्त के दिन Infinix Note 40X फोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। तो आपको बड कुछ दिन का इतंजार करना है अगर आप ब्रांड न्यू फोन लेने के बारे में सोच रहे है तो सिर्फ 5 अगस्त तक इंतजार कर लीजिए। आपको एक अच्छा फोन मिल सकता है।
Infinix Note 40X कहां मिलेगा
कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है की Infinix Note 40X फोन ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर से मिल जायेगा। यह एक ई-कोमर्स वेबसाइट है इस पर आपको ऑनलाइन माध्यम से Infinix Note 40X फोन मिल जायेगा।
Infinix Note 40X फीचर्स
अगर आप इस फोन को खरीदने का मुड बना ही चुके है तो आइये इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है। इसमें आपको 6.78 इंच की FHD प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिल जाएगी। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। 8 जीबी और 12 जीबी मॉडल में मिलने वाला है। जिसमे आपको 256 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। इस फोन में dimensity 6300 प्रोसेसर मिल जाएगा और फोन का वजन 201 ग्राम के करीब होगा।