Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में निकली 300 पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन 1

नई दिल्ली: यदि आप नौकरी पाने की तलाश कर रहे है तो आपको इंडियन बैंक की ओर से खास अवसर मिल रहा है। इंडियन बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) स्केल-1 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2024 है। आवदेन करने का प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Indian Bank 2024: रिक्तियों का विवरण
इंडियन बैंक भर्ती 2024 में कुल 300 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें तमिलनाडु में 10, आंध्र प्रदेश में 50, तेलंगाना में 50, महाराष्ट्र में 4, कर्नाटक में 35 और गुजरात में 15 सीटें हैं।
Indian Bank 2024: रिक्तयों का वर्गीकरण
इंडियन बैंक भर्ती 2024 में कुल 300 पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 127, एससी के लिए 44, एसटी के लिए 21, ओबीसी कैटेगरी के लिए 79 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 29 पद शामिल के गए हैं।
Indian Bank 2024: जरूरी योग्यता
इंडियन बैंक भर्ती 2024 में कुल 300 पदों भर्ती के लिए उम्मीदार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है।
Indian Bank 2024: उम्र सीमा
इंडियन बैंक भर्ती 2024 में कुल 300 पदों भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग को दस साल की छूट मिलेगी.
Indian Bank 2024: आवेदन शुल्क
इंडियन बैंक की लोकल बैंक ऑफसर पद में आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों से 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।
Indian Bank 2024: चयन प्रक्रिया
इंडियन बैंक की लोकल बैंक ऑफसर पद में आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को चार चरण से गुजरना होगा। जिसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। इंडियन बैंक भर्ती लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी जबकि साक्षात्कार राउंड 100 अंकों का होगा।