IAS Aspirants की मौत पर सब चुप! Drishti IAS पर भी लगा ताला…
Vikas Divyakirti Updates जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं पूरे देश भर के कई यूपीएससी और पीसीएस एस्पायरेंट्स ओल्ड राजेंद्र नगर को अपना घर मानते हैं। जी हां ओल्ड राजेंद्र नगर दिल्ली में हाल ही में एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आया जिस पर पूरे देश का वातावरण गर्म हो चुका है।
हम बात करें यूपीएससी के तीन एस्पायरेंट्स के मौत की जिसकी वजह से देश भर में बवाल मचा हुआ है। आपको बता दे इस मौत की वजह से देश भर के कई कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिए गए हैं यहां तक की विकास दिव्यकीर्ति सर द्वारा चलाई जा रही दृष्टि क्लासेस को भी बंद कर दिया गया है।
अब तक चुप्पी साधे बैठे हैं विकास दिव्यकीर्ति
मीडिया की तरफ से सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक इस की तैयारी करने वाली शिक्षकों में देशभर में सबसे ज्यादा प्रचलित और छात्रों के पसंदीदा विकास दिव्यकीर्ति अब तक चुपी साधे बैठे हैं। इस बात से छात्रों से नाराज की साफ नजर आ रही है और इसी वजह से मुखर्जी नगर में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इस दौरान छात्र हड़ताल पर है जिसके लिए पुलिस बार-बार उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।।
कैसे हुई छात्रों की मौत Vikas Divyakirti Updates
सबसे पहले तो आपको बता दे कौन है यह तीन छात्र और कैसे हुई है उनकी मौत शनिवार को भारी बारिश की वजह से नाला जाम हुआ जिसके कारण ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस सर्कल (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में पानी घुसने की वजह से सब कुछ पानी से भर गया। भीषण बारिश की वजह से मेन गेट बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से अंदर फैंसी तीन छात्रों की मौत हो गई। इसके बाद सरकार और दिल्ली नगर निगम की आंख खुली है और अभी सभी का ध्यान इसी और है। फिलहाल सरकार की तरफ से बेसमेंट में चल रहे सभी कोचिंग क्लासेस को बंद कर दिया गया है जिसमें दृष्टि IAS भी शामिल है।
Drishti IAS भी किया गया सिल
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार दे रात को डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग नेहरू दृष्टि विजन को सील कर दिया गया। नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा है यह क्लास सरकार की तरफ से बन किया गया है। हालांकि सोमवार दे रात तक कई सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले कोचिंग सेंटर को बंद किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में 13 से अधिक कोचिंग सेंटर सील किए गए हैं।