Honda Activa 125 अब ₹78,920 में फीचर्स से भरपूर 1

होंडा कंपनी की Honda Activa सालो से भारतीय सडको पर दौड़ रही है। लेकिन कंपनी ने समय समय पर होंडा एक्टिवा को अपडेट करके मार्केट में पेश किया है। इसलिए आज दिन तक Honda Activa की बिक्री पर जरा सी भी आंच नही आई है। अब मार्केट में अपडेट वर्जन के साथ न्यू Honda Activa 125 लॉन्च हो चुकी है। इसमें आपको बाइक जितना दमदार 125cc का इंजन मिलने वाला है। साथ साथ इसकी कीमत भी काफी शानदार होने वाली है। अगर आप Honda Activa 125cc को खरीदने का मुड बना चुके है। तो आइये इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।

Honda Activa 125 फीचर्स

Honda Activa 125 में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है। इसमें आरामदायक सीट, क्रूज कंट्रोलर, डिस्क ब्रेक, अंडर सीट स्पेस, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाईट, LED टेललाईट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होगे जो आपको Honda Activa 125 का मुरीद बना सकते है।

Honda Activa 125 इंजन और माइलेज

Honda Activa 125 की ख़ास बात यह है की इसमें आपको दमदार पावरफुल इंजन मिलने वाला है। यह एक स्कूटर होने वाला है फिर भी बाइक जितना पावरफुल इंजन मिलने वाला है। कंपनी ने Honda Activa 125 में 125cc का इंजन प्रदान किया है। जो 6252rpm पर 8.19ph पॉवर और 5000rpm पर 10.4nm का टार्क जनरेट करने वाला होगा। जो काफी शानदार इंजन होने वाला है।

Honda Activa 125 कीमत

अगर बात की जाए Honda Activa 125 की कीमत के बारे में तो इसमें आपको अलग-अलग काफी सारे वेरिएंट देखने को मिल जाएगे। जिसमे से बेस्ड मॉडल की प्राइस 78,920 रूपये के करीब होगी। इसके टॉप मॉडल की कीमत 88,093 रूपये के करीब है। यह दोनों ही कीमत एक्स शो-रूम कीमत होने वाली है। Honda Activa 125 में मिलने वाले फीचर्स और इंजन आदि को देखते हुए यह माना जा सकता है की Honda Activa 125cc एक बजट फ्रेंडली स्कूटर है। जो गरीबो का सपना पूरा करने वाला होगा। अगर चाहे तो Honda Activa 125 को EMI पर भी खरीद सकते है।

 

 


[ad_2]
Exit mobile version