HMD का नया फीचर फोन, स्टाइलिश डिजाइन, देख कर दिल धड़क उठेगा
नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD ने कुछ दिनों पहले है की HMD 105 और HMD 110 4G फोन को लॉन्च किया था। जिसे अभी तक काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। लेकिन अब कुछ मिडिया रिपोर्ट से पता चला है की HMD अपना एक और फोन टेक मार्केट में लॉन्च करने वाली है। जो HMD 115 4G फोन होने वाला है। इसकी डिजाइन और फीचर्स काफी शानदार होने वाले है। HMD 115 4G फोन लॉन्च होने के पहले इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में पता चला है। आइये HMD 115 4G में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
HMD 115 4G फोन की डिजाइन
पहले वाले HMD फोन के मुकाबले HMD 115 4G फोन की डिस्प्ले थोड़ी बड़ी रहने वाली है। यह फोन आपको बड़ी साइज़ में मिल सकता है। इस फोन के बैक साइड गोलाकार में कैमरा होगा जो इसको काफी आकर्षक और शानदार लुक देता है। अगर बात की जाए फोन की लंबाई के बारे में तो लंबाई 126.07 मिमी की होने वाली है। जबकि चौड़ाई 52.5 मिमी की होगी।
HMD 115 4G फोन फीचर्स
अगर बात की जाए HMD 115 4G फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है। HMD 115 4G फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले होगी। पहले के मुकाबले इसमें ग्राहकों को बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें LTE 4 जी का सपोर्ट होगा। जो आपको एक बेहतरीन कनेक्टिविटी अनुभव देगा। HMD 115 4G फोन में ड्युअल नैनो सिम स्लॉट होगा।
HMD 115 4G बैटरी
HMD 115 4G फोन में मिलने वाली बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 1450 mAh की बैटरी मिलने वाली है। यह फोन USB केबल और चार्जर के साथ मिलेगा। HMD 115 4G फोन में मिलने वाली बैटरी फुल चार्ज के बाद लंबे समय तक चलने वाली होगी। इसकी बैटरी लाइफ अच्छी होने वाली है।