High Rain Alert उत्तर भारत अगले 48 घंटे तक जूझेगा मौसम की मार
High Rain Alert जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सावन का पावन महीना हरियाली के लिए जाना जाता है। भारत में मानसूनी हवा प्रवेश कर चुकी है और देशभर में सभी जगह भारी बारिश देखने को मिल रही है। विशेष कर उत्तर भारत तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में लगातार 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है।
वही मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक उत्तर भारत और पहाड़ी इलाके समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक भारी बारिश देखने की संभावना है। मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगर आपका कोई भी जरूरी काम रुका हुआ है तो अभी उसे पूरा ना करें अभी अपने घर पर रहे।
इन जगहों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट High Rain Alert
मौसम विभाग ने देश भर के अलग-अलग जगह के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। हाल ही में 11 अगस्त के लिए सामने आ रही है अपडेट के मुताबिक आपको बता दे देश भर के इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुदुचेरी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, समेत कई और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
10-16 अगस्त तक उत्तर भारत में मौसम का कहर
मौसम विभाग की तरफ से दी जा रही जानकारी के मुताबिक अगर आप 10 अगस्त से 16 अगस्त तक अपने जरूरी काम आगे बढ़ा सकते हैं तो ऐसा जरूर करें, क्योंकि मौसम अपना कोहराम कभी भी मचा सकता है। मौसम विभाग की तरफ से 10 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक देशभर में जगह-जगह पर बारिश के लिए हाई अलर्ट जारी किए गए हैं ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को घर पर ही रखें। और यथासंभव घर से बाहर न निकले।
पूर्वउत्तर भारत के लिए 11 से 13 अगस्त है रेड अलर्ट
वहीं अगर हम बात करें पूर्व उत्तर भारत की तो आपको बता दे 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक कुछ इलाकों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें झारखंड, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, ओडिसा, असम, मेघालय, आदि जैसे राज्य शामिल है। सरकार ने एनसीसी हेल्प को तैनात रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर आम जनता की मदद की जा सके।