Hero Cruiser 350 बाइक ने जावा और बुलेट को दी करारी टक्कर, आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के साथ पेश
हीरो देश की बेहतरीन गाडी निर्माता कंपनी है। इस कंपनी के व्हीकल हमेशा ही शानदार फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत के साथ पेश होते है। आज हम हीरो के Hero Cruiser 350 बाइक के बारे में आपसे बातचीत करने वाले है। इस क्रूजर बाइक के लोग दीवाने है। खासकरके Hero Cruiser 350 युवाओ की पहली पसंद माना जाता है। जावा और बुलेट को करारा जवाब देने के लिए Hero Cruiser 350 पेश हो चुकी है। इसमें मिलने वाले फीचर्स शायद ही आपने अभी तक कही देखे होगे। आइये Hero Cruiser 350 में मिलने वाले कुछ शानदार फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
Hero Cruiser 350 में मिलने वाले फीचर्स
Hero Cruiser 350 बाइक में आपको फीचर्स में कही भी कमी देखने को नही मिलने वाली है। इस बाइक में कंपनी ने स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान किये है। इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, सुपीरियर सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक्स, कम्फर्टेबल सीटिंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टेलीस्कोपिक फॉर्क्स स्मूथ राइड के लिए, मोबाइल कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले है। अब बताए आपने अभी तक इतने तगड़े लेवल के फीचर्स किसी भी और क्रूजर बाइक में देखे है। हो सकता ही नही देखे होगे लेकिन आपको Hero Cruiser 350 में देखने को मिल सकते है।
Hero Cruiser 350 में मिलने वाला इंजन और माइलेज
Hero Cruiser 350 में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो फीचर्स इतने शानदार है तो इंजन में कंपनी थोड़ी ही कमी रखने वाली है। Hero Cruiser 350 में ग्राहकों को 350cc का पावरफुल इंजन मिलने वाला है। जो 32 nm का टार्क जनरेट कर सकते है। यह क्रूजर बाइक आपको अन्य कंपनी की क्रूजर बाइक के मुकाबले ज्यादा माइलेज देने वाली होगी।
Hero Cruiser 350 कीमत
Hero Cruiser 350 बाइक की कीमत की बात की जाए तो भारत के बाजार में इसकी एक्स शो-रूम प्राइस 2 लाख रूपये के करीब होने वाली है। ऑन रोड आते आते है थोडा बाइक की वेल्यु बढ़ सकती है। लेकिन फीचर्स और इंजन को देखते हुए Hero Cruiser 350 बाइक का कीमत की मानी जा सकती है।