Hero कंपनी को पछाड़ रही है KTM की इलेक्ट्रिक साइकिल, जाने कीमत और फीचर्स 1
नई दिल्ली: देश में टू व्हीलर बाइक्स की डिमांड इस समय जबरदस्त देखने को मिल रही है। जिसमें में हीरो होंडा, टीवीएस और बजाज जैसी कपंनियों ने एक से बढ़कर एक बाइक पेश कर अपने यूजर्स की मांग को पूरा करने का प्रयास किया है लेकिन इनके बीच केटीएम ने भारत के बाजार में दस्तक देकर सभी बाइक निर्माता की नींद उड़ा दी है। अब इलेक्ट्रिक साइकिल के क्षेत्र में भी केटीएम की साइकिल ने हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल को पछाड़ दिया है। जो बाइक की भी स्यपीड को मात दे रही है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल लेना चाहते हैं तो जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
KTM Electric Cycle के फीचर्स
KTM Electric Cycle के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें साइकिल को स्मूथ और सुविधायुक्त चलाने के लिए गियर सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में एलईडी लाइट की सुविधा दी गई है। ब्लूटूथ और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ इसमें आपको नेविगेशन के साथ अन्य बड़ी सुविधाएं भी देखने को मिलती हैं।
KTM Electric Cycle की बैटरी
KTM Electric Cycle की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 500Wh की लिथियम-आयन बैटरी देखने को मिलेगी, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करती है। साइकिल में 250W की मोटर है जो साइकिल को आसानी से चलाने और तेज रफ्तार देने में मदद करती है। इस साइकिल को एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 80-100 किमी की रेंज प्रदान करती है
KTM Electric Cycle कीमत
KTM Electric Cycle साइकिल की कीमत के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 1.5 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है