Haryanvi Dance: छम्मक-छम्मक कर नाचती कूंदती दिखी गोरी नागोरी, डांस अदाएं देख बुजुर्गो के छूटे पसीने 1

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी आज के समय की एक बडी सुपरस्टार बन चुकी है। उनकी अदाएं भी सपना चौधरी की तरह स्टेज पर देखने को मिलती है। लेकिन उनकी एनर्जी के सामने कोई दूसरी डांसर टिक नही पाती है। गोरी नागोरी के एनर्जी से भरे लटके झटके देख पास बैठी भीड़ भी डांस करने के लिए बेकाबू हो जाती है। इन दिनों गोरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने नाम के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं।
छम्मक-छम्मक गाने पर गोरी नागोरी का डांस लोगों को बेहद पसंद रहा है। उनकी बोल्ड अदाओं को देख भीड़ बेकाबू हो जाती है। उनके चाहने वालों की भीड़ लगातार सीटियां बजाकर उनके बीच जाने की कोशिश करने लग जाती है।
आज के समय में देखा जाए तो उनक इस भड़कीली अदाओं के चलते ही वो उनका नाम हरियाणा की टॉप डांसर्स मेंगिना जाने लगा है। यूट्यूब पर उनके वीडियो को खूब पसंद किया जाता है। दर्शक भी उनके डांस को खूब एंजॉय करके देखते हैं। इस गाने के वीडियो को देख फैंस भी गौरी की अदाओं को बेहद पसंद कर रहे हैं।
गोरी नागोरी ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड
हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी का डांस को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। गौरी के डांस ने सपना चौधरी के सारे रिकर्ड तोड़ दिए हैं। उनका डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में गौरी नगौरी लंहगां चौली पहने नजर आ रही है। इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।