Google Pixel के नए मॉडल की वैश्विक कीमत से उठा पर्दा, साथ ही जाने अन्य डिटेल्स
Google Pixel 9 Pro Fold जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं दुनिया भर में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च हो रहे हैं। विशेष कर हाल फिलहाल में 5G कनेक्टिविटी वाली मॉडल की डिमांड और भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में गूगल पिक्सल ने अपनी नई 9 प्रो फोल्ड मॉडल को पेश करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने अपने नए मॉडल की लॉन्च से पहले ही इस आगामी फोन को यूरोपीय मार्केट में काफी ज्यादा प्रचलित किया है। यूरोपीय मार्केट में कंपनी ने अपनी कीमत और अलग-अलग फीचर्स का भी खुलता कर दिया है। अगर आप भी अपने लिए यह शानदार फोन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई डिटेल्स ध्यान से पढ़ें।
कलर वेरिएंट की डिटेल्स
सबसे पहले तो आपको बता दे इस मॉडल में कंपनी की तरफ से आपको चार अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं। कंपनी का दावा है कि इस मॉडल पर अलग-अलग रंगों के अनुसार कीमत में भी थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। आपको बता दे इसमें आपको ओब्सीडियन (वॉल्केनिक ब्लैक), पोर्सिलेन, कॉस्मो और मोजिटो जैसे सभी फॉर्मल और आकर्षक रंग के विकल्प देखने को मिलेंगे।
स्टोरेज और कीमत भी बिल्कुल बजट में
अगर हम इस मॉडल पर मिलने वाले स्टोरेज और कीमत की बात करें तो आपको बता दे इसमें आपको कई अलग-अलग स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी इस मॉडल को अपने सबसे टॉप वैरियंट पर लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको 256 gb और 512 जीबी तक का वेरिएंट मिलेगा। अगर हम बात करें इस मॉडल की कीमत की तो कंपनी का दावा है कि इसमें ग्राहकों को शुरुआती कीमत 1899 यूरो रखी जाएगी। वहीं इसकी सबसे अधिकतम कीमत 2029 तक हो सकती है। हालांकि सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अब तक इस फोन का व्यावसायिक नाम निर्धारित नहीं किया है।