Good News: जयपुर को CM ने दी बड़ी सौगात, अब जल्द तेज रफ्तार से इन नए रूट से गुजरेगी मेट्रो 1
नई दिल्ली। नई सरकार के आते ही राजस्थान विकास के मार्ग पर तेजी से चल रहा है जहां राजस्थान सरकार अपनी जनता की सुविधाओं को लिए हर भरकस प्रयास करने में लगी हुई है फिर बात चाहे अस्पताल की हो या सड़क निर्माण की , या फिर स्कूल कटलेज के खोले जाने की सभी पर अप तेजी से काम किया जा रहा है। अब इसके बीच जयपुर में तेजी से बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए जयपुर में मेट्रो के चलाए जाने की तैयारी की जा रही है।
जयपुर में मेट्रो के रूट अभी काफी कम है। जिसके लेकर यातायात में हमेशा जाम का सामना करना पड़ता है। जिके चलते मेट्रो को सीकर रोड के अलावा अन्य रूट पर चलाए जाने की तैयारी की जा रही है
अब जयपुर को दिल्ली की तर्ज पर चारों ओर से जोड़ना इसका उद्ददेश्य है। अब माना जा रहा है की फेज 2 का काम बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। यह काम पूर्ण होने के बाद अन्य रूट के लिए भी काम शुरू कर दिया जायेगा। फेज 2 में मानसरोवर से टोंक रोड और सीतापुर से सीकर रोड तक मेट्रो चलाने की तैयारी है।
इस रूट पर चलेगी मेट्रो
न्यू सांगानेर और सांगानेर के बीच ट्पेफिक काफी देखा जाता है। जिसके चलते इस रूट पर मेट्रो चलाना काफी जरूरी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस रूट में मेट्रो चलाने के लिए हरी झंडी भी दिखा दी है। इससे ट्राफिक नियंत्रण होगा और लोगो को काफी अच्छी सुविधा मिल जाएगी।
इन रूट पर चल रहा है काम
इन दिनों मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फीट के बाईपास में काम तेजी से चल रहा है। अब यह रूट लगभग 1.35 किलोमीटर तक का होने वाला है। इसी तरह से फेज 1 सी यानी की बड़ी चौपड़ से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक में भी काम शुरू हो चुका है। यह रूट लगभग 2.85 किलोमीटर के करीब का है।
इन रूट पर बढ़ रहा है ट्राफिक
वही फेज 1 ए मेट्रो मानसरोवर से चाँद पोल तक का रूट काफी लंबा 9.1 किलोमीटर तक का किया जा रहा है । इस रूट पर इन दिनों प्रति दिन 18 हजार से ज्यादा यात्री सवारी कर रहे है। इसके अलावा फेज बी 1 चाँदपोल से बड़ी चौपड़ तक के रूट पर भी यात्री बढ़ रहे है। यहाँ पर प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा यात्री चढ़ रहे है।
फेज 2 होगा 30 किलोमीटर के करीब
इसी तरह से फेज 2 यानी की आबाबडी से सीकर रोड तक का रूट करीब 30 किलोमीटर तक का होने वाला है। इस रूट के लिए लगभग 5860 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा। अब जयपुर जल्द ही मेट्रो सिटी में बदल जाएगा।