Good News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए खुशखबरी, सीधे 2 लाख रूपए का फायदा
जो महिलायें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, उनके लिए एक बेहतरीन खबर सामने आयी है। जिसके तहत इन महिलाओं को 2 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। इस खबर के बारे में विस्तार से बात करें तो बता दें की यह खबर मध्य प्रदेश से सामने आयी है। जिसके तहत यहां काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को 2 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार ने की पुष्टि
मध्य प्रदेश सरकार ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें यह बीमा कवर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत इन महिलाओं को दिया जाएगा। इसमें महिलाओं को मृत्यु पर 2 लाख रुपये तथा आंशिक अपंगता पर 1 लाख रुपये देने का प्रावधान किया है। बता दें की इन दोनों बीमा योजना का क्रियान्वयन इन महिलाओं के मानदेय के खाते की शाखा द्वारा किया जाएगा। जब की बीमा की प्रीमियम राशि को इन महिलाओं की सहमति से ही इनके मानदेय से काटा जाएगा।
इतना देना होगा कवर
बता दें की पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए इन महिलाओं को 436 रुपए प्रतिवर्ष का प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा पीएम सुरक्षा बीमा के तहत इन महिलाओं को 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम देना होगा। बता दें की इन बीमा योजनाओं के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका महिलाओं को मृत्यु, दुर्घटना या पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपये का लाभ सरकार की और दिया जाएगा। इस प्रकार से देखा जाए तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका तथा मिनी कार्यकर्ता महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार की यह पहल काफी अच्छी है। इससे महिलाओं को न सिर्फ सुरक्षा मिलेगी बल्कि आर्थिक सहायता भी मिल सकेगी।