Good News :अब असान हुई खाटूश्याम की दर्शन यात्रा, इस रूट के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन 1
नई दिल्ली। बाबा खाटूश्यामजी के दरबार में भक्तगण दूर दूर से आते है। जिनका एकमात्र साधन ट्रेन होती हैय़ और सावन के इस महिने में भक्तों की भीड़ अपने बाबा जी के दर्शन करने के लिए भारी मात्रा में जुड़ती है। ऐसे में बाबा जी श्रृद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेल सेवा की शुरूआत करने का फैसला लिया है। रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेल चलने से खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
ये रहेगा समय
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी रींगस स्पेशल ट्रेन 4, 5, 11, 12, 18, 19, 23, 25 व 26 मई को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होगी। और बीच में पड़ने वाले कई स्टेशनों पर रुकते हुए श्याम भक्तों को लेकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार रींगस रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा 4, 5, 11, 12, 18, 19, 23, 25 व 26 मई को रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी
रेवाड़ी से रींगस जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी भी भक्तों की सहूलियत को देखते हुए रखा गई है. रेवाड़ी से आते हुए यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीमकाथाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। जहां से रोजाना हजारों श्याम भक्त इस ट्रेन में बैठकर अपने अराध्य बाबा खाटूश्याम के दर्शन के लिए पहुंचेगें।