नई दिल्ली : सावन का महना शुरू होते ही त्यौहारों के झड़ियां लगना भी शुरू हो जाता है। ऐसे में अब राखी के पर्व में रेल्वें स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ का दिखना शुरू हो जाएगा। नौकरी पेशा लोग अब इन त्यौहारों पर अपने घर में आना जाना शुरू करने लगेगें। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी, बिहार ,गुजरात से 12 स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है। ये सभी स्पेशल ट्रेंने अगस्त से सितंबर माह तक चलाई जाएगीं। इसके अलावा 14 ट्रेनों को सितंबर तक विस्तार दिया गया है।
इसी तरह से रेलवे की ओर से जयपुर के रास्ते से गुजरने वाली को जोधपुर से मऊ व भगत की कोठी से हरिद्वार के बीच सप्ताह में दो बार स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर-मऊ-जोधपुर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन की शुरूआत 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक चलेगी।
जबलपुर से गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेनें जो दानापुर से सिकंदराबाद से दानापुर, दानापुर से बेंगलुरु से दानापुर, और मुजफ्फरपुर से पुणे से मुजफ्फरपुर ट्रेन जो अगस्त तक चलाई जाएंगा। अगर आप इस राखी में रेल यात्रा करने वाले हैं तो टिकट बुकिंग से पहले ट्रेनों का रूट और शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
अगस्त-सितंबर से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी नंबर 09412 अहमदाबाद- कुडाल की ओर जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे से चलेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
इसी तरह से गाड़ी नंबर 09411 कुडाल से अहमदाबाद की ओर जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 4.30 बजे चलेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, सूरत, वापी, पालघर, पनवेल, रत्नागिरी, नांदगांव रोड और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी।