Gold Price: सातवें आसमान से गिरे सोने के रेट, देखें अभी के ताज़ा भाव 1

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : शादी का सीजन जाते ही अब जयपुर के ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी की कीमतों में काफी मंदी देखने को मिल रही है। जिसके चलते बाजार भी ढप्प पड़ता दिखाई दे रहा है। आसमान को छूती कीमतों के बाद बुधवार को एमसीएक्स पर प्रति 10 ग्राम सोना 74,731 रुपए के सबसे ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा था, जो आज के समय में सीधे गिरते हुए 73,316 के लो पर पंहुच गया है।
सोने की कीमतों में 800 रुपए की आई गिरावट के बाद 75200 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब दर्ज हुआ, जबकि चांदी की कीमतें दो दिन में 3500 रुपए लुढ़ककर 91900 रुपए प्रति किलो ग्राम के करीब पहुंच गई है। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर और बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती नेके चलते सोने की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है।
अब ब्याज दरों में कटौती से आस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2415 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। हालांकि मार्केट को इस बात का भरोसा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकती है।