Gold Offers: सोना में गिरावट आते ही ग्राहकों की मची होड़, बढ़ गई बिक्री… 1

नई दिल्ली। शादी की सीजन खत्म होते ही सोने के कीमतों में भारी गिरपावट देखने को मिल रही है। सावन की झड़ी लगते ही सोने की गिरती कीमतों को देख लोग तेजी से सोना खरीद रहे है। यदि आपके घर में शादी इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली है तो इस शानदार मौका के फायदा उठाकर झट से सोना खरीद लें।

ज्वैलर्स ने शुरू कीं नई छूट योजनाएं

दरअसल, इस समय लगने वाली गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को 15 फीसदी से घटाकर 6 परसेंट कर दिया गया था। जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं ज्वैलर्स भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स के साथ आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20 से 50 फीसदी तक छूट देकर लुभाने को कोशिश कर रहे हैं। जिससे सोने की ब्रिकी कापी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। इस तरह के ऑफर्स देकर ज्वैलर्स अपना पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

दुबई की कीमत में मिल रहा सोना

कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती के बाद से भारत में सोने की कीमतें दुबई में मिल रहे सोने की कीमतों के बराबर देखने को मिल रही हैं। सोना की कीमतो में आई भारी गिरावट को देखते हुए लोग तेजी से सोना खरीद रहे है। जिससे ग्राहकों की संख्या में 60 से 70 प्रतिशत तक वृद्धि देखी गई है।

GST में हो सकती है बढ़ोतरी

ऑफर्स और छूट के साथ-साथ, ज्वैलर्स ने संभावित GST बढ़ोतरी के बारे में भी जानकारी दी है। उनका कहना है कि सरकार सोने और चांदी की कस्टम ड्यूटी में की गई कटौती की भरपाई को पूरा करने के लिए GST की दर में बढ़ोत्तरी  3 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 से 10 प्रतिशत तक कर रही है। बताया जा रहा है कि GST दर 5 प्रतिशत तक भी बढ़ाई जा सकती है, जिससे ग्राहकों पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव पड़ सकता है।


[ad_2]
Exit mobile version