foreign trip: मात्र 25 से 30 हजार में घूम लें ये 3 जबरदस्त देश, सस्ते में आएगी VIP फीलिंग 1

आपको पता होगा ही आज के समय में लोगों का जीवन काफी ज्यादा बिजी हो चुका है। सारा दिन ऑफिस का काम करने के बाद लोग अपने घर-परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। हालांकि घूमने का शौक हर किसी को होता है। ऐसे में यदि आप कुछ समय निकाल सकते हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जिन्हें आप बेहद सस्ते में घूम सकते हैं।
ख़ास बात यह है की इन देशो में घूमने के लिए आपका बजट सिर्फ 25,000 से 30,000 रुपये के बीच ही काफी होता है। बता दें की इस समय इन देशो में जाने के लिए हवाई टिकट काफी सस्ती मिल रहीं हैं साथ ही कई वेबसाइट इन देशो की टिकट पर कई ऑफर्स भी दे रहीं हैं।
दुबई
दुबई घूमने के लिहाज से एक बेहतरीन देश है। यहां का वर्ल्ड फेमस बुर्ज खलीफा किस को पसंद नहीं है। इसको देखने के लिए यहां प्रत्येक दिन हजारों लोग आते हैं। इसके अलावा यहां का रेगिस्तान, मॉल तथा यहां की सुविधाएं लोगों के मन को मोह लेती हैं। यदि आप यहां घूमने के लिए जाते हैं तो आपका 28 से 30 हजार रुपये का खर्च आ जाता है।
बैंकॉक
यहां पर घूमने का सपना हर भारतीय का रहा है। यहां की स्ट्रीट मार्केट काफी ज्यादा फेमस हैं। इन स्ट्रीट मार्केट में मिलने वाला लोकल फ़ूड लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। ख़ास बात यह है की यहां के बेहतरीन सुविधाओं वाले होटल्स काफी कम दाम में आपको मिल जाते हैं। बता दें की दिल्ली से बैंकॉक तक की हवाई टिकट आपको मात्र 10 से 12 हजार रुपये में मिल जाती है। अतः आप मात्र 25 से 30 हजार रुपये में इस देश को घूम सकते हैं।
मलेशिया
सस्ते में विदेश घूमना हो तो मलेशिया एक बेहतरीन स्पॉट है। यहां का आइकोनिक पेट्रोनस टावर विश्व प्रसिद्ध है। यहां आपको काफी मंदिर भी देखने को मिल जाते हैं, जो मलेशियाई कल्चर को अच्छे से प्रदर्शित करते हैं। इस देश में यदि आप घूमना चाहते यहां पर घूमने के लिए आपको मात्र 25,000-30,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।