FASTag KYC कार पर लगा है FASTag, तो जरुर पढ़े ये ख़बर

FASTag KYC जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं दिन पर दिन सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। इसीलिए सरकार हमेशा लोगों की सेफ्टी के लिए नए नियम लागू करती रहती है। ऐसे में अगर आपने अबतक FASTag KYC नहीं करवाया है तो आपको इसके लिए डबल टोल टैक्स भरना पड़ सकता है।
सबसे पहले तो आपको बता दे केवाईसी करने की डेडलाइन बीएफ खत्म हो चुकी है और ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नया नियम भी जारी कर दिया है।
NHAI ने जारी किए नए गाइडलाइंस
हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा की गई खबर के मुताबिक हाईवे पर चल रही गाड़ियों में ऐसे लोग जिन्होंने जानबूझकर अब तक अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगाए हैं उनसे दोगुना टोल टैक्स लिया जाएगा। इसीलिए जितने लोगों ने फास्टैग का प्रयोग नहीं किया है वह जल्द से जल्द अपने गाड़ी में इसका इस्तेमाल करें। वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
CCTV camera के जरिए तयार किया जाएगा रिकॉर्ड
कंपनी की तरफ से दी गई डिटेल्स के मुताबिक अगर आप जाना चाहते हैं कि यह टोल टैक्स कैसे काटा जाएगा तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि इसके लिए सीसीटीवी फुटेज तैयार की जाएगी। सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट के अनुसार आपके रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आपकी डिटेल्स रिकॉर्ड की जाएगी ताकि भविष्य में कभी इन रिकॉर्ड्स को इस्तेमाल किया जा सके। यानी कि अगर आपने फास्ट्रेक का इस्तेमाल नहीं किया तो आपको सिर्फ अभी नहीं बल्कि आजीवन इसके लिए तकलीफ हो सकती है।
क्या आप बिना फास्ट टैग के टोल प्लाजा पर कर सकते हैं?
अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि जारी किए गए नए नियमों के लागू होने के बाद क्या कोई भी व्यक्ति टोल प्लाजा बिना फास्ट टै के पार कर सकता है तो आपको बता दे जी नहीं। अगर आप किसी भी टोल प्लाजा से बिना फास्ट टैग के पार होते हैं तो इसके लिए आपसे पहले के मुकाबले दोगुना टोल टैक्स लिया जाएगा। और यह पूरी तरह से जायज और कानूनी निर्देश है।