नई दिल्ली: दुनिया भर में अपने इंजन के लिए मशहूर टोयोटा कंपनी किर्लोस्कर के साथ मिलकर भारत में एक जबरदस्त मिड रेंज किफायती कार को लॉन्च किया है। इस कार का नाम Toyota Rumion है और यह एक मिड रेंज 7-Seater कार है। आप को बताएं Toyota Rumion की शुरुआती कीमत 10.29 लाख से शुरू हो कर 13.68 लाख में टॉप मॉडल मिल सकती है। Toyota Rumion कार को यदि आप लेना चाहते हैं तो आप ₹11000 का टोकन लेकर इस कर को बुक कर सकते हैं। टोयोटा रुमियान कार 7 सीटर कार है जो 26 का शानदार देगी। टोयोटा रुमियान के आने से मारुति अर्टिगा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं इस कर की और भी खासियत और इसके फीचर्स के बारे में।
Toyota Rumion के फीचर्स
Toyota Rumion के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार में कंपनी ने सामने की ओर 7.0-इंच टचस्क्रीनस्क्रीन के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें Dual front air bags, EBD के साथ ABS,रियल पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Toyota Rumion 7-Seater engine
Toyota Rumion के इंजन के बारे में बात करें तो इस कार में आपको 1.5-liter petrol engine भी दिया जायेगा। यह engine 103 bhp की पावर और 137 nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को पांच-स्पीड Manual and four-speed automatic gearbox के साथ जोड़ा गया हैं। Toyota Rumion कार के माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है Toyota Rumion के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51km प्रति लीटर तक सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11km /किलोग्राम तक देखने को मिलता है।
Toyota Rumion 7-Seater price
Toyota Rumion 7-Seater की कीमत के बारे में बात करें तो इस MPV कार की कीमत 10.29 लाख के करीब की बताई जा रही हैं।