Electricity Bill से छुटकारा पाएं, इस तरीके से करें बड़ी बचत 1

आज के समय में पेट्रोल और डीजल के रेट दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है। जिसे रोक पाना हमारे हाथ में नही है। लेकिन दूसरी तरफ पब्लिक बिजली बिल की वजह से भी परेशान हो चुकी है। हर महीने जब बिजली का बिल हमारे हाथ में आता है तब चालू फेन और एसी में भी हमारे पसीने छुट जाते है। यानी की बिजली बिल से भी पब्लिक परेशान है। लेकिन बिजली बिल को कम करना हमारे हाथ में है। जी हाँ आपने सही सुना है अगर आप चाहे तो अपने घर के बिजली बिल को कम कर सकते है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है। जिसे अपनाकर आप बिजली बिल को कम कर सकते है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाये
अगर आप बिजली बिल से परेशान है तो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते है। इससे आपके पुरे घर का बिजली संचालन हो सकता है। सोलर पैनल लगाने के लिए आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है। काफी सारी योजना चल रही है। जिस योजना के तहत आपको सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी देती है। तो बिजली बिल कम करने के लिए सोलर पैनल लगवाना सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जा सकता है।
घर के पुराने इलेक्ट्रिक सामान बदल डाले
अगर आपके घर में इलेक्ट्रिक सामान ज्यादा पुराना हो गया है तो उसे बदल डाले। जैसे की फैन काफी पुराने है तो पुराने फैन आदि 100 से 140 वाट के आते थे। जो ज्यादा बिजली का यूज करते है। लेकिन आज के समय में 40 वाट पॉवर वाले फैन मिलने लगे है। जो आपके बिजली का बहुत ही कम यूज करते है।
इनवर्टर एसी का करे यूज
अगर आपके घर या ऑफिस में सामान्य एसी लगा हुआ है तो तुरंत ही चेंज कर ले। आज के समय में इनवर्टर एसी मार्केट में मिल रहे है। जो काफी कम बिजली यूज करते है आपको भी घर और ऑफिस में ऐसे इनवर्टर एसी लगवाने है। जिससे आपके बिजली के बिल में काफी फर्क पड़ेगा।
LED बल्ब का करे उपयोग
अगर आपके घर में पुराने बल्ब लगे हुए तो अब मार्केट से LED बल्ब लेकर आये। पुरे घर में LED बल्ब लगाये इससे बिजली बिल काफी हद तक कम हो जायेगा।