Electricity Bill कम कर देगा यह सीक्रेट तरीका, कम आएगा आपका बिल, जान लें पूरी डिटेल्स

आपको पता होगा ही आज के समय में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। एक और लोग राशन से लेकर पेट्रोल के भावो में बढ़ोतरी से परेशान हैं तो दूसरी और बिजली के बिल ने सभी नींदें खराब की हुई हैं। बिजली के अच्छा खासा बिल आपके पास हर महीने आ जाता है, जिसके कारण आपके महीने का बजट बिगड़ना लाजमी है ही।
ऐसे में यदि आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ख़ास टिप्स बता रहें हैं। जिसके बाद आपकी बिजली का बिल काफी कम आएगा। इन तरीकों का इस्तेमाल कर आप अपने बिजली के बिल को 50% तक कम कर सकते हैं। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
लगवाएं सोलर पैनल
आप यदि बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। बता दें की राज्य तथा केंद्र सरकार रूफ टॉप योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगवा रही है। इस योजना में आपको काफी अच्छी सब्सिडी भी दी जाती है। इसके अलावा यदि आप खेती करते हैं तो आप अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते हैं। इससे आपकी बिजली का बिल निश्चित ही कम आएगा।
बदल दें पुराने पंखें
यदि आपके घर में पुराने समय के पंखें लगे हुए हैं तो आप उन्हें तुरंत बदलवा लें। आपको बता दें की नई तकनीक के पंखे काफी कम बिजली लेते हैं तथा काफी तेजी से चलते हैं। पहले समय के पंखें 100 से 140 वाट के होते थे लेकिन अब BLDS फैन 40 वाट तक के आ जाते हैं। इस प्रकार से भी आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा।
इन्वर्टर एसी का करें इस्तेमाल
यदि आपके घर में विंडो या स्प्लिट एसी है तो आप उसको चेंज कर इन्वर्टर एसी को लगवा लें। जानकारी दे दें की नई तकनीक वाला इन्वर्टर एसी काफी कम बिजली लेता है अतः इससे आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है।
लगा दें LED बल्ब
यदि आपके घर में पुराने बिजली के बल्ब लगे हुए हैं तो आप उन्हें हटा कर LED बल्ब का इस्तेमाल करें। इससे आपका बिजली बिल काफी कम हो जाता है।