गोवा । रेधेम डांस अकादमी की ओर से सातवें राज्य स्तरीय म्यूजिक,

गोवा । रेधेम डांस अकादमी की ओर से सातवें राज्य स्तरीय म्यूजिक, डांस प्रतियोगिता का आयोजन 26 अगस्त को गोवा के रविन्द्र भवन के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में हैदराबाद के विभिन्न डांस एकेडमी के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इंचार्ज राजू ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 4 समूह नृत्य, 5 गायन व 3 एकल टीमें शामिल है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुभाष सुधा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा व गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. सचिंद्र कुमार शिरकत करेंगे

Exit mobile version