Decathlon ने लॉन्च की बाइक से तेज दौड़ने वाली ई बाइक, जानें कीमत

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतो के बढ़ने के बाद जहां कपनियां नए नए फीचर्स के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन पेश करने में लगी हुई है तो वही कुछ कपंनियां बाइक के साथ साथ इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी विशेष ध्यान देकर मार्केट में उतार रही है। अब Hero कपंनी के बाद Decathlon की ओर से भी शानदार फीचर्स के साथ नई इलेक्ट्रिक साइकिल Van Rysel E-EDR AF Apex को लॉन्च किया गया है। जो अब तक कि सबसे हल्की साइकिल मानी जा रही है। यदि आप इस साइकिल को खऱीदना चाहते है तो जान लें इसके बारे में..

Decathlon Van Rysel E-EDR AF Apex price

Van Rysel E-EDR AF Apex इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतके बारे में बात करें तो इस साइकिल की कीमत  2800 यूरो (लगभग 2,57,000 रुपये) है। यह इलेक्ट्रिक बाइक पुरुष, और महिला दोनों ही चला सकते हैं।

Decathlon Van Rysel E-EDR AF Apex के Features

Decathlon Van Rysel E-EDR AF Apex के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका पूरा फ्रेम आपको एल्युमिनियम का देखने को मिलेगी। जिसके चलते इसका वजन काफी हल्का है। इसमें कंपनी ने 12 स्पीड वाला ड्राइवट्रेन के साथ Mahle X35 रियर हब मोटर फिट की गई है। जो 40Nm टॉर्क जनरेट करती है।

Decathlon Van Rysel E-EDR AF Apex इलेक्ट्रिक बाइक रेंज

इस साइकिल के रेज के बारे में बात करे तो इस साइकिल के एक बीर फुल चार्ज करने पर यह 100 मील यानी कि लगभग 160 किलोमीटर चल सकती है। इसकी बैटरी क्षमता 250Wh की है। इसमें हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेकिंग दिया गया है।

[ad_2]
Exit mobile version