CMF Phone 1 की पहली सेल आज से हुई शुरू, बंपर छूट के साथ आज ही उठा लें इसका फायदा 1
नई दिल्ली: यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. क्योंकि, फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर CMF Phone 1 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। जिसमें आप फोन को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है.आईये जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से
CMF Phone 1 की कीमत
CMF Phone 1 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो इसके बेस वेरिएंट 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये के करीब की रखी गई है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यदि आप इस फोन को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई से भुगतान करते है तो इस पर आपको ₹1,000 की छूट मिल रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹1000 की छूट आपको मिल जाएगी। आप इस फोन को हर महीने ₹2,667 No cost EMI के साथ भी खरीद सकते हैं।
CMF Phone 1 के फीचर्स
CMF Phone 1 के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.6 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड एलटीपीएस डिस्प्ले के साथ आती है। इस फोन 8GB + 16GB की रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।
CMF Phone 1 का कैमरा
CMF Phone 1 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है।
CMF Phone 1 की तगड़ी बैटरी
CMF Phone 1 स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।