CM योगी ने गोंडा के अफसरों को लगाई फटकार, दिए सख्त दिशा निर्देश 1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस समीक्षा को गोंडा कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया था, जहां मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जिले के विकास और कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
सीएम योगी ने जिले में चल रही परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए। इसके अलावा कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और अपराध पर कठोर नियंत्रण रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार
सीएम योगी ने गोंड़ा जिले में सड़क, बिजली व शिक्षा की खराब स्थिति मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और खराब छवि के दारोगा को थाने का चार्ज नहीं देने की हिदायत भी दी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ भेंट करने के साथ ही मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसकए बाद विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
यूपी सीएम ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करते हुए एफआइआर कराई जाएगी।
नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश
सीएम ने एक करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए और कहा कि बाढ़ आने की संभावना सितंबर तक है। इस लिए बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण रखी जानी चाहिए।
जनमानस की शिकायत सुने अधिकारी
विधायकों के साथ नियमित बैठक करते हुए सीएम योगी ने विकास कार्यों को और आगे ले जाने के निर्देश दिए। जनपद के सभी अधिकारी प्रतिदिन जनता दर्शन करते हुए जनमानस की शिकायतों को सुने और उनको हल करें।