CBI ने तेज की कार्रवाई, जांच को लेकर करेगी बैठक, अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की हुई पहचान
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म की जांच के लिए कार्रवाई तेज हो गयी है. सीबीआई ने इस घटना की छानबीन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी को नियुक्त किया है. साथ ही जांच कैसे और किस तरह आगे बढ़ेगी इसकी चर्चा करने के लिए सीबीआई की टीम सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बैठक करेगी. इधर कोलकाता पुलिस भी कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर अलर्ट है. पुलिस दुष्कर्म की घटना पर फर्जी जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान हुई
वहीं, बुधवार की रात आरजी कर मेडिकल अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है. इस घटना में शामिल कुछ लोगों तस्वीरें भी जारी की गयी है. मानिकतल्ला थाना प्रभारी ने अस्पताल में हुई तोड़ फोड़ की घटना को पूर्व नियोजित बताया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अस्पताल के सेमिनार रूम को किसी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंची है.
राज्य की राजनीति गरमायी
आरजी कर अस्पताल में हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद राज्य की राजनीति भी गर्म हो गयी है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने गुंडे भेजे थे.
अस्पताल में अब भी आपातकालीन सेवाएं बंद
दूसरी तरफ अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी बयान सामने आ गया है. वहां पर कार्यरत लोगों का कहना है कि हम अब भी किसी भी मरीज को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने की स्थिति नहीं हैं. 40 मिनट तक चले इस हमले में सबकुछ तहस नहस हो गया है. वहीं, इस घटना के तरफ एक वकील ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का ध्यानाकर्षण कराया है.
Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: रांची में रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, ओपीडी सेवा ठप, मरीजों का ऐसे हुआ इलाज