IND vs ZIM, 4th T20: शनिवार को होगा भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच चौथा T20, जानें कैसे देख सकेंगे लाइव मैच 1

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप सीरिज जीतने के बाद अब भारत और ज़िम्बाब्वे के साथ चौथा टी20 मैच खेलने जा रही है। जो 13 जुलाई शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। टीम इंडिया (Team India) अगर चौथा मैच जीत जाती है तो वह सीरीज में 3-1 की बढ़त बना लेगी।
भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान 23 रन की जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। जिसमें पहला मैच भारतीय टीम हार गई थी वहीं दूसरे और तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था।
यह मैच शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी के बाद भारतीय टीम शनिवार को चौथे टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में अजय बढ़त पाने के इरादे से उतरेगी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए शामिल भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा , तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन।
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच चौथा T20 मैच कहां देखें?
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच चौथा T20 मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर देख सकते है। इसके अलावा सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी का सभी भषाई चैनल पर दिखाया जाएगा।