
नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Hondaका नाम सबसे टॉप पर आता है। जो अपने दमदार परफार्मेंस से जानी जाती है। इसकी मजबूती के चलते ही लोग इस कपंनी की बाइक को खरीदना बेहद पसंद करते है। लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए टू कंपनी होंडा ने बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी अपडेटेड bike CB 300r को मार्केट में पेश कर दिया है। यदि आप भी इस bike को खरीदना चाहते है तो जान लें इसके फीचर्स के साथ कीमत के बारे में..
Honda CB 300R Bike Features
Honda CB 300R Bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में आपको कई एडवांस लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेगें। इसमें advanced technology के फीचर्स का यूज किया गया है। होंडा बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर राइडर, ABS के साथ में एलईडी लाइटिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Honda CB 300R Bike Engine
Honda CB 300R Bike के बारे में बात करें तो bike के engine को जबरदस्त बनाने के लिए आपको उसमे चार स्ट्रोक वाले 286cc bs6 single cylinder engine दिया है, जो 30.7 bhp की शक्ति और 27.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Honda CB 300R Bike Price
Honda CB 300R Bike की कीमत के बारे में बात करे तो मार्केट में इसकी कीमत 2.60 लाख बताई जा रही।