Budget 2024: इस बजट ने सीनियर सिटीजन को नहीं दी कोई रियायत, देना होगा पूरा किराया 1

नई दिल्ली: मोदी सरकार 03 का केंद्रीय बजट पेश हो चुका है। केंद्रीय बजट से पहले रेल बजट पेश किया गया, जिससे सीनियर सिटीजंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन सीनियर सिटीजंस की उम्मीदें धरी की धरी रह गई। दरअसल कई संगठनों ने सीनियर सिटीजंस को मिलने वाले रियायत की मोदी सरकार से मांग की थी लेकिन वित्त मंत्री ने किसी की नहीं सुनी और अंत में सीनियर सिटीजंस को निराशा हाथ लगी।
आपको बता दे साल 2020 में मोदी सरकार ने रेल में मिलने वाले रियायत को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था इस फैसले के तहत सीनियर सिटीजंस को मिलने वाली 40% की रियायत और सीनियर महिलाओं को मिलने वाले 50 परसेंट की रियायत को निरस्त कर दिया था। हालांकि लोगों को काफी उम्मीदें थी कि इस बजट में एक बार फिर से रियायत को बहाल किया जा सकता है लेकिन सभी मांगों को दरकिनार करते हुए मोदी सरकार ने सीनियर सिटीजंस को एक बार फिर ठेंगा दिखा दिया है।
आपको बता दे 2020 से पहले तक 58 साल की महिलाओं को सीनियर सिटीजन का दर्जा प्राप्त था वही 60 साल के पुरुषों को सीनियर सिटीजन के रूप में किराए में रियायत मिलती थी लेकिन साल 2020 में मोदी सरकार ने निर्णय लेते हुए सीनियर सिटीजंस को रेलवे में किराए पर मिलने वाली छूट को कैंसिल कर दिया था। जानकार बताते हैं कि किराए में मिलने वाली छूट को बंद करने से रेलवे का खजाना भरा है और रेलवे को काफी फायदा हुआ है इसीलिए मोदी सरकार ने वापस सीनियर सिटीजंस को किराये में छूट देने से इनकार कर दिया है।