BSNL का नेटवर्क जानने के लिए ऐसे लगाएं पता, एक मिनट में मिलेगी सारी जानकारी 1
नई दिल्ली। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने मोबाइल रिचार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिससे महंगे रिचार्ज से परेशान यूजर्स इससे हटकर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। क्योकि अभी BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान में की बदलाव नही कियी है। यदि आप भी BSNL की सिम खरीद रहे है तो पहले सके नेटवर्क के बारे में जान लेना जरूरी है कि आपके एरिया में बीएसएनएल नेटवर्क मौजूद है या नहीं। अगर आप इसकी जानकारी नही रखते है तो , आपके नुकसान उठाना पड़ सकता है।
दरअसल टेलिकॉम नियमों की मानें, तो यदि आप एक बार जियो, एयरटेल या वोडाफोन-आइडिया से BSNL की ओर जाते है, फिर इसके बाद BSNL में आ रही नेटवर्क कवरेज की समस्या से परेशान होकर दोबारा जियो, एयरटेल या वोडाफोन-आइडिया में जाने की कोशिश करेगें तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि मोबाइल नंबर पोर्ट हो जाने के बाद आपको इसके लिए 90 दिन का इंतजार करना होगा। तब कही जाकर आप किसी अन्य नेटवर्क में स्विच कर पाएंगे।
ऐसे ऑनलाइन BSNL नेटवर्क का लगाएं पता
BSNL नेटवर्क कवरेज का पता ऑनलाइन ग्लोबल वेबसाइट nperf से लगाया जा सकता है। इसमें सभी देश के मोबाइल नटेवर्क कवरेज का जानकारी मिल जाती है। इससे आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क से स्विच होने से पहले BSNL के नेटवर्क की जानकारी nperf वेबसाइट पर जाकर ले सकते है। इस वेबसाइट पर जाकर आप 3G, 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क की जानकारी हासिल कर सकते है। इसके लिए आपको कोई फीस या चार्ज नहीं देना होगा।
कौन से मोबाइल नेटवर्क रहेंगे मौजूद
मोबाइल नेटवर्क की जानकारी प्राप्त करन के लिए आपको सबसे पहले nperf वेबसाइट nperf.com पर जाना होगा, जहां टॉप में My Account ऑप्शन पर क्लीक करना होगा। इसके बाद मागी गई सारी डिटेल दर्ज करके अपना प्रोफाइल बनाना होगा। प्रोफाइल बनाने के बाद ही आप इसेक एकाउंट को खोल सकेगें।
ये है पूरा प्रॉसेस
BSNL में MNP का प्रॉसेस
BSNL में MNP का प्रॉसेस
आपको 1900 पर पोर्ट रिक्वेस्ट भेजना होगा।
इसके लिए मैसेज बॉक्स में ‘PORT स्पेस और 10 डिजिट मोबाइल लिखकर भेजना होगा।
फिर BSNL सेंटर पर जाकर आधार समेत अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट पूरी हो जाएगी।