BSNL शुरु करने वाला है 4G सेवाएं, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस समय काफी चर्चा में हैं, दरअसल 15 अगस्त तक BSNL सभी यूजरों के लिए बड़ा धमाका करने वाले हैं। BSNL के पास अपनी यूजर्स के लिए 5G नेटवर्क के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है।
अब कंपनी 10 से 12 शहरों में BSNL 4G 5G नेटवर्क को शुरू करने वाली है। इसके अलावा अब ये कंपनी 15 अगस्त तक BSNL यूजरों के लिए धमाका ऑफर लेकर आने वाली है।
जिओ एयरटेल और Vi अपने प्लांस के दाम बढ़ाए थे जिससे टेलिकॉम कंपनियों को काफी तगड़ा झटका लगा था। BSNL के यूजर पिछले कुछ समय से तेजी से गिर रहे थे लेकिन अब कंपनी 4G 5G नेटवर्क को लेकर आ रही है जिसके कारण इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं।
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए काफी सस्ता प्लान लेकर आई है और इस समय ऑफर भी चल रहा है। BSNL प्लांस ने जिओ एयरटेल जैसे प्राइवेट कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है और इसके महंगे रिचार्ज प्लांस के कारण लोग इसको बॉय कॉट कर रहे हैं।
BSNL सिम की कीमत है काफी कम
यदि आप अपने लिए एक सिम खरीदने का प्लान कर रहे हैं जिसका रिचार्ज प्लान भी कम हो तो आप इसको BSNL के नजदीकी ऑफिस में जाकर या फिर अपने बाजार में जाकर मात्र ₹10 में खरीद सकते हैं। आप BSNL का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना सिम बुक कर सकते हैं ।
यहां पर शुरु होगी BSNL की सर्विस
भारत में BSNL करीब 15000 साइट पर 4G नेटवर्क को इंस्टॉल कर चुका है और अब 15 अगस्त को BSNL आंध्र प्रदेश में अपनी 4g सर्विस को शुरू करने जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को सस्ते प्लान के साथ में हाई स्पीड इंटरनेट डाटा की सुविधा भी देगी। तो वहीं नए-नए शहरों में भी बीएसएनल का टावर जल्द शुरू होने वाला है।