BJP विधायक ने छात्रों को दी अद्भुत सलाह, ‘डिग्री पाने की जगह खोल लें पंचर दुकान…’ 1

नई दिल्ली। देश की कनेन्द्रीय सरकार जहां इस ओर युवाओं के विकास में नई नई योजनाएं निकालकर उन्हें मजबूत करने के प्रयास कर रही है तो वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पन्नालाल शाक्य के कहे बयान विवाद का कारण बन रहे है। जिसमें उन्होने कल के भविष्य बनने वाले विद्यार्थियों से कहा है कि- डिग्री हासिल करने की जगह  ‘‘मोटरसाइकिल पंचर की दुकान’’खोलने पर विशेष ध्यान दें। विधायक ने यह बयान अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना में हो रहे ‘पीएम कॉलेस ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दिया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में राज्य के 55 जिलों में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से किया था। इस अवसर पर गुना सहित संबंधित जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

क्या बोले नेताजी?

राज्य के 55 जिलों में बन रहे ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ में गुना का नाम भी शामिल है। जिसके लिए आयोजित कार्यक्रम में शाक्य ने कहा, ‘‘हम आज ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का शुभारंभ कर रहे हैं। मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि अपने दिमाग में एक बात बैठा लें, कि इन महाविद्यालयों की डिग्रियां हासिल करने से आपको की फायदा नही होगा, इसलिए अपनी आजीविका चलाने के लिए मोटरसाइकिल पंचर ठीक करने की दुकान खोलें।’’

इंदौर में रविवार को आयोजित विशाल पौधारोपण अभियान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए शाक्य ने कहा, ‘‘लोग पौधे तो लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।’’ अभियान के तहत इंदौर शहर में 24 घंटे के दौरान 11 लाख से अधिक पौधे रोपे गए जो नया विश्व कीर्तिमान है।


[ad_2]
Exit mobile version