Bhojpuri Video: मोनालीसा को टॉवेल में देख पवन सिंह का पारा हुआ गर्म, बंद कमरे में हुआ पलंग तोड़ रोमांस
![Bhojpuri Video: मोनालीसा को टॉवेल में देख पवन सिंह का पारा हुआ गर्म, बंद कमरे में हुआ पलंग तोड़ रोमांस](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/Bhojpuri-Video-मोनालीसा-को-टॉवेल-में-देख-पवन-सिंह-का-780x470.png)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक स्टार मौजूद हैं। जो अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का काफी मनोरंजन करते हैं। आज हम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह के बारे में आपको बता रहें हैं। पवन सिंह की फ़िल्में तथा गाने काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं। बड़ी संख्या में लोग इनके वीडियो को फिल्मों को देखते हैं। आजकल इनका एक गाना काफी पॉपुलर हो रहा है, जिसका टाइटल Diya Gul Kara है। इस गाने में आप पवन सिंह को अक्षरा सिंह तथा मोनालिसा के साथ जबरदस्त रोमांस करते देख सकते हैं।
पवन सिंह को पसंद करती है पब्लिक
आपको बता दें की पवन सिंह को पब्लिक काफी ज्यादा पसंद करती है। इनकी कोई भी फिल्म रिलीज होते ही सिनेमा घरो के बाहर लोगों की लाइने लग जाती हैं। वर्तमान समय में इनका Diya Gul Kara नामक एक गाना काफी ज्यादा देखा जा रहा है। इस गाने में जबरदस्त रोमांस को दिखाया गया है। जिसको लोग काफी पसंद कर रहें हैं। आपको बता दें की 6 साल पुराने इस गाने को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर इस गाने को काफी देखा जा रहा है।
जबरदस्त रोमांस से तोड़ा रिकार्ड
आपको बता दें की इस गाने में बेहतरीन रोमांस सीन्स दिए गए हैं। जिनको पब्लिक काफी पसंद कर रही है। आप इस गाने में पवन सिंह को मोनालिसा के साथ सुहागरात मनाते देख सकते हैं। इसके अलावा आप अक्षरा सिंह को भी इस गाने में देख सकते हैं। पवन सिंह वीडियो में जबरदस्त रोमांस करते नजर आ रहें हैं। पवन सिंह और इंदू सोनाली ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। वहीं अविनाश झा ने इस गाने का निर्देशन किया है तथा मनोज मतलबी ने इस गाने के बोल लिखें हैं।