Bhojpuri Hit Song: ‘धड़क जाला छतिया’ गाने पर निरहुआ और आम्रपाली का दिखा ताबड़तोड़ रोमांस, मच गया बबाल
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी गाने की बात सामने आती है तो लोग मनोज लाल यादव उर्फ निरहुआ के गाने को सुनना ज्यादा पसंद करते है। फिल्मों में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जबरदस्त हिट मानी जाती है। आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन देखते ही बनती है। जब यह दोनों कलाकार सुनहरे पर्दे पर एक साथ नजर आते हैं तो उनके बीच के रोमांस सीन को देख पूरा सिनेमा हॉल सिटियों और तालियों की गड़गड़ा से गूंज उठता है। निरहुआ और आम्रपाली का ऐसा ही एक गाना ‘धड़क जाला छतिया’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल गाना ‘राम लखन’ फिल्म का है:
सोशल मीडिया पर निरहुआ और आम्रपाली का वायरल हो रहा गाना ‘राम लखन’ फ़िल्म का है। यह फ़िल्म सतीश जैन के डायरेक्शन में बनी है। इस गाने को गया है कल्पना और रजनीश ने और गीत लिखा है प्यारे लाल यादव ने। और इस गीत को संगीत से सजाया है राजेश रजनीश ने। यह वायरल गाना इतना सुरीला है इसे लोग सोशल मीडिया पर बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म ‘राम लखन’ बॉलीवुड के फिल्म की तरह दो भाइयों के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने निभाया है। रूपाहले पर्दे पर परवेश लाल यादव, शुभि शर्मा, मनोज टाइगर और संजय पांडेय ने भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं।
इस फिल्म में जब दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे इश्क लड़ाते हैं तो उनकी केमिस्ट्री देखकर देखने वालों का कलेजा धक-धक धड़कने लगता है। यही वजह है कि ‘राम लखन’ फिल्म के इस गाने को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।