Bharat Band News: पुलिस ने SDM पर ही भांज दी लाठी, देख लें वायरल वीडियो

खबर बिहार राज्य की राजधानी पटना से सामने आई है। बता दें की बुधवार को यहां पर कुछ संगठनों के बुलावे पर लोग SC-ST आरक्षण के मुद्दे पर विरोध जताने के लिए आये थे। ये सभी लोग “भारत बंद” के समर्थन में सड़क पर विरोध जाता रहें थे।
इसी बीच डाक बँगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहें लोगों पर लाठी चार्ज कर डाली। जिसके बाद में भीड़ तीतर बितर होनी शुरू हो गई, इसी दौरान एक पुलिस वाले ने SDM की ही धुनाई लाठी से कर डाली। हालांकि अन्य पुलिस कर्मियों ने उसको समझाया की उसने किसको लाठी मारी है। फिलहाल इस घटना का वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
भारत बंद के दौरान पटना में लाठीचार्ज। पुलिस वालों से गलती से SDM को ही लाठी मार दिया
pic.twitter.com/mHARMWx7bF— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 21, 2024
पुलिस अधिकारी का प्रदर्शनकारी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की कोशिश में थे इसी कारण उन पर हल्के पुलिस बल का प्रयोग किया गया है। पटना के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह का कहना है की ” यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं था बल्कि कानून व्यवस्था उनके हाथ में थी। आम लोग यात्रा नहीं कर पा रहें थे इसलिए हमने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं समझे इसलिए ही उन्हें पीछे हटाने के लिए हमें हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।”
अन्य स्थानों पर भी हुई झड़प
आपको बता दें की बिहार के अन्य स्थानों पर भी पुलिस की प्रदर्शनकारियो से झड़प हुई है। इन स्थानों में मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और मधेपुरा का नाम सामने आ रहा है। मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियो ने भारत बंद के समर्थन में अवरोध लगा दिए थे जिसके कारण आम लोगों की आवाजाही बाधित हो गई थी। इसके अलावा जहानाबाद में प्रदर्शनकारियो की झड़प सुरक्षा कर्मियों से हो गई थी। यहां पर इन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 को रोकने का प्रयास किया था।
[ad_2]