Bajaj ने पहली बार मार्केट में लॉन्च किया अपना Freedom 125 CNG मॉडल, यहां देखें डिटेल्स

Bajaj Freedom 125 CNG जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भारतीय बाजारों में बजाज ऑटोमोबाइल की गाड़ियों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। बजाज लंबे समय से अपनी बेहतरीन गाड़ियों की वजह से लोगों के बीच काफी प्रचलित है। हाल ही में बजाज ने अपने कई अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च किया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के डिटेल्स और रिपोर्ट साझा करते हुए बजाज ने बताया कि उसकी नई मॉडल फ्रीडम 125 की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी का कहना है कि इस वर्ष कंपनी को 24% की अधिक सेल हुई है। यानी कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मॉडल लोगों द्वारा कितनी पसंद की जा रही है।
ईंजन स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स
बजाज की कंपनी की तरफ से सामने आई डिटेल्स के मुताबिक आपको बता दे सबसे पहले तो आपको इस मॉडल में 4 स्ट्रोक और कॉल इंजन दिया जाएगा। इस मॉडल में आपको 9.5 Ps की अधिकतम पावर और 8000 आरपीएम पर 9.7 Nm का बेहतरीन बिग टॉर्क जनरेट करने की क्षमता दी जा रही है। कंपनी की तरफ से दी गई डिटेल्स के मुताबिक यह गाड़ी आपको 90 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार दे रही है।
एक साथ तीन वेरिएंट्स हुए लॉन्च
बजाज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स साझा करते हुए बताया है कि कंपनी अपने नए तीन वेरिएंट को एक साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से साझा की गई डिटेल्स के मुताबिक इन वेरिएंट्स में आपको ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम ऑप्शन मिलने वाले हैं।
Bajaj Freedom 125 CNG Pricing Details
इसी के साथ अब अगर हम इस मॉडल की कीमत की बात करें तो आपको बता दें आपको इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपए है जिसे आप ऑन रोड 1.25 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ₹20000 का डाउन पेमेंट करना होगा और इसके साथ फाइनेंस के लिए आपको 1.05 लाख रुपए का बाइक लोन दिया जाएगा। मान लीजिए कि आप 3 साल के लिए लोन लेते हैं तो फिर आपको 9% के ब्याज दर पर 36 महीना तक 3330 का EMI चुकाना होगा।