Fashion
Astro Tips: गुड़ से करें ये छोटा सा उपाय, धन से भर जाएंगी तिजोरियां
गुड हमारी सेहत के लिए खूब अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है की यह गुड आपके जीवन में खुशियाँ भी ला सकता है। जी हाँ ज्योतिष शास्त्र में गुड के ऐसे ऐसे उपाय बताये गए है की जिसे आजमाकर आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है। गुड का एक छोटा सा उपाय करके आप धनवान बन सकते है। अगर आप धन की कमी का सामना कर रहे है तो आज बताए जा रहे गुड के कुछ ज्योतिषी उपाय करके देखे आपकी घर की तिजोरियां धन से भर जाएगी।
गुरूवार के दिन गुड के उपाय
गुरूवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। इस दिन गुड से कुछ उपाय करके अपने जीवन में आ रहे संकट को दूर कर सकते है। साथ साथ धन हानि से बचकर धन लाभ भी कर सकते है।
- धन हानि से बचने के लिए गुरूवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा अर्चना करे। इसके बाद केले के पेड़ के नीचे भीगी हुई चने की दाल और गुड की डली अर्पित करके केले के पेड़ की पूजा करे। यह उपाय आपको पांच गुरूवार लगातार करना है। इससे आपकी धन हानि रुककर धन लाभ होता है।
- काफी मेहनत करने के बाद भी आपको धन की प्राप्ति नही हो रही है। आप धन की कमी का सामना कर रहे है। तो ऐसे में गुरूवार के दिन स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी है। इसके बाद उनके चरणों में गुड की डली अर्पित करनी है। इससे जातक की कुंडली का गुरु मजबूत होता है और धन की प्राप्ति होना शुरू हो जाती है।
- लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नही हो रही है। तो ऐसे में गुरूवार के दिन एक रुपया का सिक्का, सात हल्दी की गांठ और एक गुड की डली लेकर पीले रंग के वस्त्र में बांधकर पोटली बना ले। अब इस पोटली को किसी सुनसान जगह पर या पेड़ के नीचे रखकर आ जाए। इस उपाय से आपकी लंबे समय से पूर्ण नही हो रही मनोकामना चुटकियों में पूर्ण हो जाएगी।
- गुरूवार के दिन जरूरतमंद लोगो को गुड का दान करने से भी आपको धन की प्राप्ति होना शुरू हो जाती है।